MP News: जिले में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह पर चला पुलिस का हंटर
Rewa: समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों को न्यायालय में पेश किया गया है।
MP News: रीवा में हाथ की सफाई करने वाले गिरोह के शातिर एटीएम कार्ड भी लोगों के हाथों से बदल लेते थे और फिर आंखों में धूल झोंककर उनके खाते से खून पसीने से एकत्रित की हुई गाढ़ी कमाई को एक पल में उड़ा देते थे। समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी / फ्राड करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों को न्यायालय में पेश किया गया है।
ये है मामला
समान तिराहा एटीएम के पास दो संदेहास्पद व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई जो कई बैंकों के एटीएम कार्ड रखे हुए हैं और एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाले गिरोह के सदस्य लग रहे हैं। सूचना पर थाना समान पुलिस द्वारा संदेहास्पद व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिनका नाम पता पूछने पर दिनेश साहू पिता लाल मन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी थाना मझौली जिला सीधी एवं हरिओम शुक्ला पिता शेषमणि शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी खाम्ह थाना मझौली जिला सीधी बताए गए। तलाशी के दौरान दिनेश साहू के पैंट की जेब से 14 नग एटीएम कार्ड अलग अलग बैंकों के मिले तथा हरिओम शुक्ला की जेब से 13 नग एटीएम कार्ड अलग अलग बैंकों के मिले तथा सभी एटीएम कार्ड को चेक करने पर एटीएम धारक अलग अलग लोग थे तथा एटीएम भी अलग अलग बैंकों के थे।
आरोपियों ने दी ये जानकारी
आरोपियों द्वारा बताया गया कि एटीएम बूथ में जाकर ग्राहकों के पासवर्ड देखकर धक्का देकर बातों मे फसाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और ग्राहकों को उसी बैंक से संबंधित दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देते थे और दूसरे एटीएम बूथ में जाकर रकम निकाल लेते थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 411 में मौके पर सभी कार्ड जब्त कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना समान में मुकदमा कायम किया गया है।