Maharashtra: बिल्डर संजय बियानी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
Maharashtra Latest News: मंगलवार को जाने माने बिल्डर संजय बियानी की नकाबपोश बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा रीजन (Marathwada Region) का दूसरा सबसे शहर नांदेड़ (Nanded) मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अमूमन शांत रहने वाले इस शहर में हुई इस गोलीबारी की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है। कुछ नकाबपोश बदमाशों ने शहर के जाने माने बिल्डर संजय बियानी (Builder Sanjay Biyani) को गोलियों से भून दिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते जबतक अज्ञात हमलावर घटनास्थल से फरार हो चुके थे।
बिल्डर संजय बियानी को हमलावरों ने उन्हें करीब से गोली मारी है। गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे बियानी को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दिनदहाड़े हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अज्ञात हमलावर पहले से ही घात लगाए बिल्डर संजय बियानी के घर के समीप खड़े हुए थे। इस दौरान बियानी अपनी एसयूवी से घर के पहुंचते हैं। इस दौरान जैसा ही वो गाड़ी से निकलकर घर की ओर रूख करते हैं, घात लगाए बदमाश ताबड़तोड़ उनपर गोलियां चलाने लगता है। अचानक हुए इस हमले के बाद बियानी जमीन पर गिर जाते हैं और हमलावर तब भी उनपर फायरिंग करता है। इसके बाद दोनों बदमाश तेजी से अपनी बाइक और भागते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया
संजय बियानी नांदेड़ के जाने माने बिल्डर थे। बताया जा रहा है कि उनके राजनीतिक संबंध भी काफी अच्छे थे। ऐसे में ये मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है। नांदेड़ के एसपी प्रमोद कुमार शिवाले ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने बिल्डर संजय बियानी को करीब से गोली मारी है। गोली लगने से जख्मी हुए बियानी ने बाद में दम तोड़ दिया। हमलावर घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने अपराध के लिए देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया है। जो आस-पास के एरिया में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। वहीं घटना को लेकर शहर के लोगों में दहशत है। उनका मानना है कि अगर शहर के हाईप्रोफाइल लोग सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग की सुरक्षा का क्या होगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।