Maharashtra Accident: भयानक हादसा पालघर में, अनियंत्रित बस खाई में गिरी, सवार थे दर्जनों यात्री
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में सड़क हादसे की घटना घटी। हादसे में अबतक 15 लोग घायल हुए।
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र स्थित पालघर में बेहद गंभीर सड़क हादसे की घटना घटित हुई है। इस घटना में कबतक कुल बस सवार 15 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से हुई है। घटनास्थल से आ रही जानकारी के मुताबिक बस सड़क से करीब 25 फीट गहरी खाई में जाकर गिरी है, जिसके चलते कुल 15 यात्री ज़ख्मी हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम की मदद अब घायलों को पालघर स्थित अस्पातल लेकर जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और बस के खाई में पलटने के असल कारणों का पता लगाया जक रहा है। फिलहाल, किसी भी बस सवार यात्री की मौत नहीं हुई है।
पालघर में यह सड़क दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास भुसावल-बोइसर मार्ग पर घटित हुई है। घटना के मद्देनज़र करीब 25 फीट नीचे बस के खाई में गिरने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं, इसको लेकर लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने भी यात्रियों का बयान दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों ने लगाया आरोप
बस सवार यात्रियों ने ड्राइवर और परिचालक पर सड़क दुर्घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। यात्रियों का कहना है कि रास्ते में एक जगह बस के ड्राइवर को बदला गया था तथा साथ ही दूसरे आए ड्राइवर ने शराब का सेवन किया था। बतौर बस यात्री उन्होनें इस बात को लेकर परिचालक से शिकायत की थी, लेकिन उनकी बात को तवज्जो नहीं दी गई। यात्रियों की मानें तो यह सड़क हादसा ड्राइवर द्वारा शराब का सेवन कर बस चलाने और लापरवाही बरतने से हुई है।
पुलिस ने इस बयान का संज्ञान लेकर मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।