Corona से कांपा महाराष्ट्र: विधानसभा के कर्मचारी कोरोना संक्रमित, आज होना है शीतकालीन सत्र की शुरुआत

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ठीक पहले विधानसभा के 10 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2021-12-22 11:19 IST

महाराष्ठ्र विधानभवन (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Vidhan Sabha) के शीतकालीन सत्र (Sheetkalin Satra) की शुरुआत से ठीक पहले विधानसभा के सभी कर्मियों के किए गए कोविड-19 परीक्षण में 10 कर्मचारियों का कोविड 19 परीक्षण सकारात्मक प्राप्त हुआ है। सकरात्मक परीक्षण करने वाले लोगों में 8 पुलिसकर्मी तथा अन्य 2 महाराष्ट्र विधानसभा के कर्मचारी हैं। हालांकि अभी तक किसी विधायक में कोविड 19 का सकारत्मक परीक्षण प्राप्त होने की सूचना नहीं मिली है। 

आज से शुरू होना है शीतकालीन सत्र

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Vidhan Sabha Sheetkalin Satra Today) आज से मुंबई (Mumbai) शुरू होना प्रस्तावित है तथा इसी के सापेक्ष सत्र शुरू की शुरुआत से पहले लगभग 3,500 नमूनों का कोविड 19 परीक्षण (Covid-19 Test) किया जा चुका है।

अभी तक की प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 10 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं लेकिन अभी इस बारे में निर्णय लिया जाना बाकी है कि क्या नमूनों को जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) के लिए भेजा जाएगा। ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि कोरोना संक्रमित आए लोग कहीं ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron Variant) से प्रभावित तो नहीं। 

सत्र के दौरान पेश होंगे 5 नए विधेयक 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खराब स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र नागपुर की जगह मुंबई में आयोजित होगा। राज्य विधानसभा का यह पहला पांच दिवसीय सत्र होगा, जिसके दौरान कार्य मंत्रणा समिति से चर्चा कर सत्र को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। इस सत्र के दौरान 5 नए विधेयक पेश होने की उम्मीद की जा रही है। 

ओमिक्रॉन ने महाराष्ट्र में बढ़ाई चिंता 

कोरोना का नया ओमिक्रोन वैरिएंट (Coronavirus Omicron Variant) से संक्रमण की संख्या भी महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Cases) में लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में महाराष्ट्र (Maharashtra) में ही देश के किसी राज्य भी राज्य की तुलना में ओमिक्रोन संक्रमण की संख्या (Omicron Cases In Maharashtra) सर्वाधिक है। बीते दिन महाराष्ट्र में 11 नए ओमिक्रोन संक्रमण के मामले प्राप्त हुए हैं, जिसके चलते अभी तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण मामलों की कुल संख्या 65 हो गयी है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News