Maharashtra Election 2024 : महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने पांच गारंटियां जारी कीं, ये किए बड़े वादे

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांव पेंच तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-06 21:24 IST

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दांव पेंच तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। MVA ने अपने घोषणापत्र में वित्तीय सहायता, कर्ज माफी, बेरोजगारी और स्वास्थ्य बीमा सहित पांच गारंटियां जारी की हैं।

महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी शरद पवार) गठबंधन के नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया। इस दौरान गठबंधन के नेताओं ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इसमें पांच गारंटियों का जिक्र किया गया है। घोषणापत्र जारी करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटियां जनता की भलाई के लिए हैं। हम जनता से की गई अपनी हर गारंटी पूरी करते हैं, लेकिन फिर भी नरेंद्र मोदी हमारा मजाक उड़ाते हैं। मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपने 10 साल में अपनी कितनी गारंटियां निभाई हैं? आपने कहा लोगों के खाते में 15 लाख रुपए दूंगा, हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा... लेकिन किसी के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ जनता से झूठ बोला। 

मोदी सरकार पर किया प्रहार

उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए, वो पूरे किए। कर्नाटक सरकार ने गारंटी पूरा करने के लिए 52 हजार करोड़ रुपए का बजट दिया। इस बजट में से 47 फीसदी पैसा जनता के लिए खर्च किया जा चुका है। पूरे देश से लोग मुंबई में कमाने आते हैं, लेकिन आज हालात ये हैं कि लोग परेशान हैं। महाराष्ट्र के लोग अपनी जमीनें बेच रहे हैं। मुंबई में आने वाला निवेश दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहा है, जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र की NDA सरकार है।

उन्होंने पुणे रिंग रोड घोटाला, समृद्धि महामार्ग घोटाला, जलयुक्त शिवार घोटाला, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा में घोटाला, धारावी रि-डेवलपमेंट घोटाला और एम्बुलेंस खरीदी घोटाला का जिक्र करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मोदी को अच्छा, मजबूत और क्वालिटी काम करना नहीं आता है। मोदी का काम सिर्फ घोटाले का है।

ये हैं पांच गारंटी

1. महालक्ष्मी : महिलाओं के लिए ₹3000 प्रति माह आर्थिक सहायता और महिलाओं एवं लड़कियों के लिए निःशुल्क बस सेवा।

2. समानता की गारंटी : जातिवार जनगणना की जाएगी, 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटा दी जाएगी।

3. कुटुंब रक्षा : 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और निःशुल्क दवाएं।

4. कृषि समृद्धि :  किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज माफ और नियमित ऋण भुगतान पर ₹50000 का प्रोत्साहन।

5. युवा : बेरोजगार युवाओं को प्रति माह ₹4000 तक की सहायता।

Tags:    

Similar News