Mumbai Power Cut: ग्रिड फेल होने के चलते मुम्बई में भारी बिजली कटौती, लोकल रेल सेवा प्रभावित
Mumbai Power Cut: कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। एक घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद जताई गई है।
Mumbai Power Cut: रविवार की सुबह मुम्बई वासियों के लिए बेहद ही संकट भरी रही। इस सुबह मुम्बई वासियों को बगैर बिजली के रहना पड़ा, जिसके चलते लोगों को भारी तकलीफें झेलनी पड़ी। आपको बता दें कि मुम्बई में हुई भारी बिजली कटौती (Power Cut) का कारण ग्रिड फेल बताया गया है। इस दौरान हुई बिजली कटौती के चलते मुम्बई की लोकल ट्रेन सेवा (Mumbai Local Train) भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए और मुम्बई को इस असुविधा के प्रति आगाह करते हुए मुम्बई नगर निगम ने ट्वीट करते हुए कहा कि- "कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। हमारी टीम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए लगातार प्रयासरत है। एक घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। असुविधा के लिए हमें खेद है।"
रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित
आपको बता दें कि भारी मात्रा में हुई इस बिजली कटौती के चलते अक्टूबर 2020 के बाद से लोकल रेल सेवाओं की पहली सबसे बड़ी रुकावट है। मामले को संज्ञान में लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने जानकरी साझा की है कि मुम्बई में बिजली कटौती के चलते सुबह 9:42 बजे से कोई भी ट्रेन संचालित नहीं हुई है, जिसके चलते चर्चगेट से अंधेरी कॉरिडोर रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। एक बिजली ग्रिड की विफलता के चलते मुंबई शहर का अधिकांश हिस्सा बिजली के बगैर हो गया है, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मुम्बई नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मुम्बई नगर निगम ने ग्रिड फेल होने के चलते हुई बिजली कटौती के मद्देनज़र लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आप कभी भी कॉल कर मामले से सम्बंधित समस्या का समाधान और जानकरी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 02222694725 /02222694727 /02261234000
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।