Coronavirus: NCP प्रमुख शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की है।
Coronavirus :देश में कोरोना महामारी तीसरी लहर में प्रचंड रुख अख्तियार किए हुए है। कोरोना का खतरनाक वायरस हर दिन लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। क्या आम और क्या खास, सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ताजा खबर महाराष्ट्र से आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन चिंता की बात नहीं है। मैं डॉक्टर के निर्देश का पालन कर रहा हूं। पिछले दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह जांच कराएं और जरूरी सावधानी बरतें।'
गौरतलब है, कि कुछ दिन पहले ही शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और दामाद सदानंद भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा शरद पवार के पोते रोहित में भी संक्रमण पाया गया था।
टीका लेने वाले राजनेताओं में पहले थे पवार
यहां ये बताना जरूरी है कि 81 वर्षीय शरद पवार महाराष्ट्र के सबसे पहले राजनेता थे, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने देशवासियों से भी टीका लेने के लिए बार-बार अपील की थी।
देश में 31 जनवरी 2022 से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले ही संसद के करीब 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को संसदीय आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 20 जनवरी तक 2,847 कोविड टेस्ट कराए गए, जिसमें 875 संसदीय कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी रविवार को संक्रमित पाए गए थे।