मुंबई में अलर्ट: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि, लागू हुई धारा 144, इन सब पर लगी रोक

Omicron in India: मुंबई में नए वैरियंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए यहां 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू करने का एलान किया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-12-11 09:45 IST

कोरोना की जांच (फोटो- सोशल मीडिया)

Omicron in India : भारत में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मुंबई में नए वैरियंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए यहां 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू (section 144 in mumbai today) करने का एलान किया है। साथ ही यहां पर इस दौरान रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

मुंबई में अब कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद से अलर्ट जारी हो गया है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस का नियमित पालन करने का आदेश दिया। साथ ही धारा 144 लागू (section 144 in mumbai today) कर दी गई है। इस आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का भी सख्त आदेश है। 

विदेशों से लौटे सभी लोग

महाराष्ट्र में नए वैरियंट ओमिक्रॉन के अभी तक कुल 17 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से तीन मामले मुंबई और 4 मामले पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका से सामने आए हैं। बताया जा रहा कि मुंबई में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है। ये सभी संक्रमित मरीज हाई-रिस्क देशों तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। 

फोटो- सोशल मीडिया

जबकि इससे पहले गुजरात के ओमिक्रॉन संक्रमण के दो संक्रमित मरीजों की पुष्टि शुक्रवार को हुई थी। जामनगर में पहले ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज की पत्नी और साले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये लोग जिम्बाब्वे से लौटकर भारत आये थे। 

जानकारी देते हुए बता दें, भारत में अभी तक नए वैरियंट ओमिक्रॉन (omicron cases in india) के 32 मामले सामने आए हैं। जिसमें से महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 17 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमिक मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं। जबकि राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो मामलों की पुष्टि हुई है।

इस बीच सबसे ज्यादा राहत की बात ये है कि राजस्थान में विदेश से लौटे सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। समय रहते ही पता चलने से बड़ा खतरा टल गया। साथ ही महाराष्ट्र के पुणे में भी संक्रमित मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। 

Tags:    

Similar News