MVA में घमासान, पांच सीटों पर अड़ी सपा, नहीं मिली तो 25 पर लड़ेगी पार्टी, अबू आजमी ने दिया कल दोपहर तक का समय

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-10-25 18:35 IST

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है। गठबंधन में शामिल तीन बड़े दलों कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट ने 85-85 सीटें आपस में बांटने का ऐलान तो पहले ही कर दिया है मगर बाकी बची सीटों को लेकर अभी भी जबर्दस्त खींचतान चल रही है।

इस बीच समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के नेताओं को साफ तौर पर अल्टीमेटम दे दिया है। पार्टी महाराष्ट्र में पांच सीटों पर अड़ी हुई है। सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि शनिवार दोपहर तक पार्टी की डिमांड पूरी नहीं की गई तो पार्टी की ओर से 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

आजमी ने दिया कल दोपहर तक का अल्टीमेटम

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है। समाजवादी पार्टी की ओर से पहले राज्य में 12 विधानसभा सीटों की डिमांड रखी गई थी। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाल में महाराष्ट्र का दौरा किया था। उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पार्टी के लिए 12 सीटें मांगी थी।

सीटों को लेकर तीन प्रमुख दलों के साथ ही सहयोगी दलों के बीच जबर्दस्त मारामारी चल रही है और ऐसे में सपा अब पांच सीटों की डिमांड पर आ गई है। सीटों के संबंध में तस्वीर साफ करने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश सपा अध्यक्ष आजमी ने शुक्रवार को एनसीपी के नेता शरद पवार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा को पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने इस बाबत शनिवार दोपहर तक की डेडलाइन भी तय कर दी है।

पांच सीटें नहीं दीं तो 25 पर लड़ेंगे चुनाव

शरद पवार से मुलाकात के बाद अबू आजमी ने धमकी भरे अंदाज में यह भी कहा है कि मैं शनिवार की दोपहर तक फैसले का इंतजार करूंगा। यदि उस समय तक फैसला नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी पांच नहीं बल्कि 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। आजमी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुझे महाराष्ट्र के बारे में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है। ऐसे में अगर हमारी डिमांड पूरी नहीं की गई तो हम बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार हैं।

सपा ने रखी है इन सीटों की डिमांड

सीटों का उल्लेख करते हुए आजमी ने कहा कि पार्टी की ओर से दो मौजूदा सीटें भिवंडी पूर्व और मानखुर्द की फिर डिमांड की गई है। इन दोनों सीटों के अलावा पार्टी ने भिवंडी पश्चिम, मालेगांव और धुले शहर विधानसभा सीट की डिमांड रखी है। हमें उम्मीद है कि एमवीए के नेताओं की ओर से कल दोपहर तक इस बाबत फैसला ले लिया जाएगा।

तीनों दलों के बीच 85-85 सीटों का बंटवारा

महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से बुधवार को बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उद्धव गुट के नेता संजय राउत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने तीनों दलों के बीच बराबर-बराबर सीट बंटवारे का ऐलान किया था। दोनों नेताओं का कहना था कि तीनों दलों के बीच बराबर-बराबर 85-85 सीटें बांटी गई हैं। उनका कहना था कि 270 सीटों के बाद बाकी बची 18 सीटें सहयोगी और छोटे दलों को दी जाएगी।

अगर तीनों दलों के बीच बांटी गई सीटों का योग किया जाए तो वह 255 ही होता है और बाकी बची 15 सीटों को लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है। इन बाकी बची सीटों के बंटवारे से ही तय होना है कि गठबंधन में बड़ा भाई कौन होगा।

इस मामले में कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद पवार गुट के बीच खींचतान बनी हुई है। विधानसभा की 18 सीटें समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, आप और लेफ्ट आदि दलों को देने का फैसला किया गया है। सीट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर छोटे दलों में भी नाराजगी दिख रही है।

अल्पसंख्यकों को मौका नहीं तो फिर हरियाणा जैसा नतीजा

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है मगर अभी तक सीट बंटवारे का विवाद नहीं सुलझ सका है। यही कारण है कि सहयोगी दलों ने भी अब दबाव बढ़ा दिया है। आजमी के अल्टीमेटम से साफ हो गया है कि वे जल्द से जल्द सीट बंटवारे का फैसला चाहते हैं।

उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर आप अल्पसंख्यकों को मौका नहीं देंगे तो वे चुनाव मैदान में उतरेंगे और आपको हरियाणा जैसा एक और नतीजा देखना होगा। हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में माना जा रहा था मगर भाजपा ने सबको हैरान करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी।

Tags:    

Similar News