2005 में श्रमजीवी एक्स. धमाके में फैसला आज संभव, 12 लोग मारे गए थे

Update: 2016-07-29 02:04 GMT

जौनपुरः साल 2005 की 28 जुलाई को पटना से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में धमाके के मामले में एडीजे प्रथम बुधिराम यादव की अदालत आज फैसला सुना सकती है। इस घटना में 12 यात्रियों की मौत हुई थी और 18 अन्य घायल हुए थे।

क्या है मामला?

-28 जुलाई 2005 की शाम करीब सवा 5 बजे का वक्त था।

-हरपालगंज स्टेशन के हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था।

-जनरल बोगी में धमाके से एक दर्जन यात्रियों की मौत और डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए थे।

फाइल फोटोः धमाके के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच की हालत ऐसी थी

कौन-कौन है आरोपी?

-इस मामले में कुल सात आरोपी थे। इनमें आतंकी शरीफ उर्फ कंचन उर्फ सैफुद्दीन और गुलाम पाजदानी उर्फ याह्या फरार हैं।

-आरोपी डॉ. सईद की मौत हो चुकी है।

-आरोपी उबैदुर्रहमान उर्फ बाबू भाई, मोहम्मद आलमगीर के खिलाफ फैसला सुनाया जाएगा।

-आरोपी नफीकुल विश्वास और हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन एक अन्य मामले की सुनवाई के लिए हैदराबाद जेल में कैद हैं।

Tags:    

Similar News