गोरखनाथ क्षेत्र में नाव पलटने से 4 लापता, एनडीआरएफ का बचाव अभियान जारी
गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव रामपुर इलाके में आज 11:30 बजे रोहिणी ( रोहिन ) नदी में एक लकड़ी की नाव पलट गई। नाव में सवार 7 युवति;
गोरखपुर: गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव रामपुर इलाके में आज 11:30 बजे रोहिणी ( रोहिन ) नदी में एक लकड़ी की नाव पलट गई। नाव में सवार 7 युवतियों में से 3 युवतियों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया है, और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 4 अन्य युवतियां अभी भी नही मिल रही हैं। डीएम गोरखपुर के आग्रह पर एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मोटर बोट और डीप डाइवर्स की सहायता से शेष 4 को ढूंढा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना गोरखनाथ अंतर्गत ग्राम रामपुर नयागांव की 7 युवतियां और नाव चालक मन्नू पुत्र लालमन के साथ एक छोटी नाव से रोहणी नदी पार कर घास काटने व लकड़ी बीनने गयी थीं।
लगभग 11.30 बजे लौटते समय नाव में अधिक बोझ होने के कारण नाव डूब गयी । जिसमें प्रीति (6) वर्ष पुत्री स्व झिन्नू ,रवीना (17) पुत्री राजू, बेबी (16) पुत्री रामदेव और निशा (35) पत्नी मनोज नदी में डूब गयी हैं। शव की तलाश जारी है। अभी तक कोई शव नहीं मिला है। जबकि उषा पुत्री शत्रुघ्न, अबिता पुत्री स्व बिंदर तथा तारा पुत्री प्रकाश तैर कर बाहर आ गयी हैं। जिसमें तारा पूरी तरह स्वस्थ है तथा बचाव दल को स्थान दिखा रही है।
शेष दोनों युवतियां इलाज के लिए अस्पताल भेज दी गई हैं। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी गण मौके पर हैं।शहर गोरखपुर के विधायक राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। लगभग 200 ग्रामीणों की भीड़ मौके पर है।डीएम गोरखपुर के आग्रह पर एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मोटर बोट और डीप डाइवर्स की सहायता से शेष 4 को ढूंढा जा रहा है।