पणजी: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा में अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। सोमवार (19 दिसंबर) को एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एल्विस गोम्स को गोवा का सीएम उम्मीदवार घोषित किया है।
कौन हैं एल्विस गोम्स
-एल्विस गोम्स गोवा के पूर्व कारा महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
-वह इसी साल जुलाई में स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले चुके हैं।
-एक अक्टूबर को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।
-गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
केजरीवाल ने कहा कि
-एल्विस गोम्स 20 साल से गोवा में प्रशासन चला रहे हैं।
-वह प्रदेश के सबसे ईमानदार अधिकारियों में से एक रहे हैं।
-उन पर किसी तरह के भ्रष्टाचार कोई आरोप नहीं है।
-केजरीवाल ने कहा कि गोम्स ने गोवा को बचाने के लिए ही अपनी नौकरी छोड़ी है।