AKTU में विषम सेमेस्टर एग्जाम शुरू, इस बार सेमेस्टर परीक्षा में किए बदलाव
एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की मंगलवार से शुरुआत हो गई। सीसीएसयू की ओर से परीक्षा के लिए पूरे यूपी में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर करीब एक लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
नोएडा : एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की मंगलवार से शुरुआत हो गई। सीसीएसयू की ओर से परीक्षा के लिए पूरे यूपी में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर करीब एक लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
सीसीएसयू ने पिछले साल सेमेस्टर परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए थे। जबकि इस बार नोएडा और ग्रेनो को मिलाकर कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें द्रोणाचार्य, आईटीएस, जीएल बजाज, गलगोटिया, जीएनआइटी, एनआइईटी, स्काइलाइन, जेएसएस एकेडमी और एमजीएम कॉलेज शामिल हैं।
दो पालियों में होंगी परीक्षा
-इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक।
-दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चली।
-एमटेक की परीक्षाएं 14 दिसंबर से होंगी, जो टैब पर कराई जाएंगी।
-इसमें नोएडा और लखनऊ में एक पायलेट प्रोजेक्ट का परीक्षण होगा।
-छात्रों को प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र में टैब पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
-इसमें पायलेट सेंटर्स का एक कोड होगा जो कि सेंटर प्रमुख के पास रहेगा।
इस बार सेमेस्टर परीक्षा में बदलाव :
-आंसर शीट के पन्ने कम कर दिए गए हैं।
-परीक्षा में बी उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी।
-उत्तर पुस्तिका के पीछे के कवर पर भी छात्र उत्तर लिख सकते हैं।
-अंतिम उत्तर के अंत में समाप्त लिखना आवश्यक है।
-हर उत्तर लिखने के बाद दो लाइन छोड़ने की सलाह दी गई है।