अफगास्तिान के बैंक में विस्फोट-गोलीबारी, 15 की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में स्थित एक बैंक में गुरुवार को हुए विस्फोट और गोलीबारी में 15 अफगानिस्तानी मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।;

Update:2017-06-22 15:19 IST
अफगास्तिान के बैंक में विस्फोट-गोलीबारी, 15 की मौत, कई घायल

काबुल: अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में स्थित एक बैंक में गुरुवार को हुए विस्फोट और गोलीबारी में 15 अफगानिस्तानी मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आधिकारिक प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया, "लश्कर गाह शहर में दोपहर को काबुल बैंक की शाखा पर गोलीबारी हुई और एक आत्मघाती हमलावर ने कार में विस्फोट कर दिया।"

हमले के दौरान कई नागरिक और सुरक्षाकर्मी इमारत में प्रवेश का इंतजार कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। हमले में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News