आगरा: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आगरा में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के बदले पैसे के लेन-देन का गोरखधंधा चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए गुड़गांव के एक कैंडिडेट ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए पैसे लेते हुए बाबू और संविदा कर्मचारी की अपने मोबाइल में वीडियो क्लिप बना वायरल कर दी। इस क्लिप के वायरल होते ही डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में हडकंप मच गया।
देखिए वीडियो ...
मेडिकल सर्टिफिकेट बनने के लिए जा रहे हैं 200 से 500 रुपए
-बता दें, कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए गए हैं।
-इन अपॉइंटमेंट लेटर के साथ कैंडिडेट्स को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी सब्मिट करना है।
-जब कैंडिडेट्स मेडिकल सर्टिफिकेट को बनाने के लिए आगरा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल गए तो उनसे 200 से 500 तक रुपए मांगे गए।
-जब इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा।