लखनऊ में शाह का दूसरा दिन, BJP कार्यकर्ता सोनू यादव के घर करेंगे लंच

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ दौरे दूसरा दिन है। पहले दिन 29 जुलाई को संगठन के पदाधिकारियों और योगी सरकार के मंत्रियों के साथ शाह ने मीटिंग की। आज (30 जुलाई) को भी शाह कई विभागों के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार की रणनीति तय करेंगे।

Update: 2017-07-30 07:17 GMT

लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ दौरे दूसरा दिन है। पहले दिन 29 जुलाई को संगठन के पदाधिकारियों और योगी सरकार के मंत्रियों के साथ शाह ने मीटिंग की। आज (30 जुलाई) को भी शाह कई विभागों के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार की रणनीति तय करेंगे।

- शाह साइंटिफिक सेंटर में इंटेलेक्चुअल क्लास के साथ मीटिंग करेंगे।

- शनिवार को शाह के लखनऊ पहुंचते ही सपा-बसपा के 3 एमएलसी ने इस्तीफा दे दिया।

- ऐसी चर्चा है कि ये सभी एमएलसी 31 जुलाई को बीजेपी में ज्वाइन करेंगे।

बीजेपी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे शाह

- शाह दोपहर का भोजन बीजेपी वर्कर सोनू यादव के घर करेंगे।

- शाह के वहां लंच को लेकर सोनू यादव के घर की सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है।

- बता दें कि डॉग स्क्वायड टीम सोनू के घर पहुँच गई है और चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है।

भोजन के बाद ये करेंगे शाह

- शाह 3 बजे से 4 बजे के बीच पदाधिकारियों के साथ माधव सभागार में बैठक करेंगे।

- 4 बजे से साढ़े पांच बजे तक वह चुनाव प्रबंधन पर चर्चा करेंगे।

- आईटी सेल का प्रेजेंटेशन भी देखेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा।

- बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को शाह प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके लिए बीजेपी के प्रदेश महासचिव और विधायक पंकज सिंह ने खास तैयारी की है। पूरे महानगर में सम्मेलन के होर्डिग्स लगाए गए हैं।

- इसके पहले शाह बीजेपी ऑफिस में ही संगठन से जुड़ी मीटिंग करेंगे।

 

Tags:    

Similar News