VIDEO: जानवरों के लिए रिजर्व हुई UP की सड़कें, इंसानों की हो रही ये हालत

Update:2018-09-09 14:54 IST

सुल्तानपुर: योगी राज में जानवरों ने यूपी की सड़कों पर कब्जा कर रखा है, इस कारण इनके आस-पास से गुजरने वाला कोई इंसान सुरक्षित नहीं है। इन जानवरों की सुरक्षा का दायित्व उठाने वाले भी इनकी सुधि लेना मुनासिब नही समझ रहे। नतीजा ये हो रहा कि हर ओर जानवर इंसान के लिए मौत लेकर खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: चाउमीन देने के बहाने अधेड़ ने 5 साल की बच्ची संग किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

सुल्तानपुर जिले से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी के साथ-साथ सुल्तानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर और लम्भुआ से चार विधायक भी बीजेपी के ही हैं। इनके अलावा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन भी बीजेपी की ही हैं, जो बड़ी धार्मिक और सांस्कारिक मानी जाती हैं।

बीजेपी के ज़िम्मेदारों की इतनी लम्बी फौज के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों ने बीजेपी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। जिन जानवरों को बीजेपी के ज़िम्मेदारों द्वारा काजी हाऊस में रखा जाना था उसे खुलेआम छुट्टा छोड़ दिया गया है।

अब स्थित ये हो गई है के सड़कों पर चलने वाले बाइक, साइकिल और पैदल चलने वाले इनके हमलों का शिकार हो रहे। इस बाबत नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल का कहना है कि जल्द ही नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर छुट्टा जानवरों को काजी हाऊस में भेजवाया जाएगा।

यहां देखें वीडियो

[playlist data-type="video" ids="270157"]

[playlist data-type="video" ids="270158"]

Tags:    

Similar News