दोस्त की शादी में गए जवान की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत

चकेरी के श्यामनगर इलाके के मां पितम्भरा मैरिज लान में हर्ष फायरिंग के दौरान एक आर्मी के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई।

Update:2018-02-13 11:02 IST

कानपुर: चकेरी के श्यामनगर इलाके के मां पितम्भरा मैरिज लान में हर्ष फायरिंग के दौरान एक आर्मी के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई।

- राय बरेली निवासी कुलदीप कुमार आर्मी में जवान थे और अम्बाला में तैनात थे।

- 9 फरवरी को वो छुट्टी लेकर घर आया था। बीती रात (12 फरवरी) वो अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर आया था।

- वहां प्रतिबंधित होने के बावजूद हर्ष फायरिंग हो रही थी जिसमे कुलदीप को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- घटना के समय राइफल उसके साथी संजय के पास थी ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप के साथी संजय को पूंछ तांछ के लिए हिरासत में ले लिया है। साथ ही राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है।

क्या कहते हैं मृतक के दोस्त?

कुलदीप के दोस्त विनय यादव ने बताया कि हम सभी शादी में थे। यह शादी हमारे दोस्त शिव प्रकाश की थी। कार्यक्रम के दौरान लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग के दौरान गोली कुलदीप को मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक़

चकेरी थानाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला के मुताबिक शादी समारोह में कुलदीप नाम के शख्स को गोली लगी है। बताया जा रहा है वह आर्मी में था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने संजय मोर्या को हिरासत में लिया है।

Similar News