पहले बाबरी मस्जिद गिराकर सत्ता में आए, अब ताजमहल पर निशाना- आजम खां
सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने सरधना विधायक संगीत सोम को एक अपराधी बताया।
मेरठ: सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने सरधना विधायक संगीत सोम को एक अपराधी बताया। ताजमहल पर बोलते हुए आजम ने कहा कि बीजेपी अगर 2019 के लोकसभा चुनाव जीतना है तो ताजमहल को गिरा देना चाहिए। उन्होने इसे बीजेपी की जीत का महामंत्र बताया।
क्या बोले आजम खान?
- मेरठ के किठौर शाहजहांपुर में नगर पंचायत बनाये जाने पर एक कार्यक्रम के सम्मान समारोह के दौरान आजम खां ने कहा कि बाबरी मस्जिद को गिराने पर पहले बीजेपी सरकार में आई थी। अब ताजमहल गिराने से बात बन जाएगी।
- उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भव्य दिवाली मनाने के लिए ईद मनाने वाले लोगों के घरों में अंधेरा न करें।
- उन्होने कहा कि ताजमहल प्यार की निशानी है। उसे लोग गिराना चाहते है। ऐसे लोग प्यार करना नही जानते।
- अगर प्यार करते तो शादी करते और शादी करते तो बच्चें भी होते, लेकिन बिना बच्चों वाले बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ का नारा लगा रहे है।
- बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर आजम बोले कि मायावती ने विधानसभा में 100 विधायक ऐसे खड़े कर दिए, जिसने 150 को हरा दिया। बीजेपी सरकार में आ गई।
सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम अपराधी
- ताजमहल पर बोलते हुए कहा कि क्या जरूरत है ताजमहल की जिससे हिंदू और मुस्लिम में झगड़ा हो। बाबरी मस्जिद पर तो कोर्ट का स्टे भी था। लेकिन ताजमहल पर तो वह भी नही है।
- उन्होने कहा कि बादशाह को यदि 2019 में जीतना है तो तो ताजमहल गिराना जरूरी है। विधायक संगीत सोम अपराधी है। वह मांस काटने का काम करते है।
जीएसटी मुद्दे पर भी बोले आजम
- आजम खां ने कहा कि जीएसटी ने व्यापारियों के पेट पर लात मारी गई है। महंगाई और देश में बेरोजगारी बढ़ी है।
-उन्होने कहा कि योगी भी मोदी की तरह प्रसिद्ध होना चाहते है। देश किसी एक धर्म का नही है। जिस तरह दिवाली मनाई गई है, उसी तरह ईद, गुरू गोविंद सिंह का जन्मदिन, क्रिसमस डे आदि मनाया जाना चाहिए।