SC की फटकार पर बोले आजम- मंत्री को जानना चाहिए घटनाओं का कारण

Update:2016-08-29 17:10 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुस्लिम चेहरे आजम खान ने सोमवार को अयोध्या के संतों से मुलाकात की। संतों को खुश करने आजम ने अयोध्या और गंगा दोनों को हथियार बनाया है। वह गंगा की सफाई का श्रेय अपने खाते में दर्ज कराना चाहते हैं। इसके लिए वह बनारस से इलाहाबाद की तक की यात्रा में संत समागम कर चुके हैं। आजम कहते हैं कि हम विकास करते हैं सियासत तो अयोध्या के नाम पर कोई और करता है।

सुप्रीम कोर्टी की फटकार पर

आजम ने कहा-बुलंदशहर को लेकर मेरा जो बयान था वो तो कहीं आया ही नहीं। बस भाजपा ने जो प्रचारित किया वही बयान आया। सरकार का वजीर होने के नाते यह तो जानना ही चाहिए कि एक ही तरह की कई घटनाएं होती हैं तो उसके पीछे का कारण क्या है?

भाजपा पर वार

आजम खान से मिलने अयोध्या के संत आए थे। संतों से मुलाकात के बाद आजम खान ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी तो सिर्फ राजनीति करती है। गंगा को लेकर हाय तौबा मचाने वाले केंद्र ने अब तक दो रुपए भी नहीं दिए हैं। आजम ने एक बार फिर अपने जौहर विश्वविद्यालय का जिक्र किया। कहा- ऐसा मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं, जो पूरे देश में सबसे अनोखा होगा। हर पल देश के बारे में सोचते हैं पर तब दिल दुखता है। जब लोग कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ। गौरतलब है कि हाल में ही संगीत सोम ने जौहर विश्वविद्यालय पर आतंक की पढाई होने का आरोप लगाया था।

संतों की ओर सपा

दरअसल, समाजवादी पार्टी इस बार अयोध्या को लेकर समाजवादी पार्टी हर तरह के हथकंडे अपना रही है। एक तरफ मुस्लिम समाज को याद दिला रही है कि बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए उसने गोली तक चलवा दी। वहीं, अयोध्या से लेकर काशी और संगम तक के संतो सें मिलकर भाजपा के अभेद्य संत दुर्ग में सेंध भी लगाने की जुगत कर रही है। साथ ही अयोध्या के लिए सरकार ने अपना खजाना भी खोल दिया है। हो भी क्यों ना अयोध्या एक सीट नहीं मुद्दा है जो कई सीटों और कभी-कभी पूरे चुनाव पर असर डालता है।

Similar News