मामूली कहासुनी में BJP नेता कुलदीप तोमर ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी फरार

मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर कॉलोनी में मामूली कहासुनी को लेकर बीजेपी नेता कुलदीप तोमर ने अपनी पत्नी पत्नी को गोली मार दी।

Update:2017-02-18 14:20 IST
मामूली कहासुनी में BJP नेता कुलदीप तोमर ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी फरार

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर कॉलोनी में मामूली कहासुनी को लेकर बीजेपी नेता कुलदीप तोमर ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली सिर के पिछले हिस्से में जाकर लगी। आनन-फानन में परिजनों ने घायल महिला को आनंद हॉस्पिटल में एडमिट भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी बीजेपी नेता कुलदीप तोमर फरार है। इस वारदात से परिजनों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें ... BJP विधायक बोले- मरे वही किसान हैं जो काम कम और सब्सिडी चाटने का कारोबार ज्यादा करते हैं

क्या है मामला ?

-बताया जा रहा है कि कुलदीप तोमर शास्त्रीनगर में ही प्राॅपर्टी डीलर का काम करता है।

-शुक्रवार (17 फरवरी) रात करीब 10 बजे कुलदीप की अपनी पत्नी पूनम से किसी बात का लेकर कहासुनी हो गई।

-इसी कहासुनी के दौरान कुलदीप ने अपनी लाइसेंसी रिवाॅल्वर से पूनम पर गोली चला दी।

-गोली पूनम के सिर के पिछले हिस्से में लगी

-जिससे लहूलुहान होकर पूनम नीचे गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: मतदान कर आ रहे युवक को मारी गोली, विक्टिम बोला- कह रहे थे मायावती को वोट दो

क्या कहना है पुलिस का ?

-थाना नौचंदी पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

-आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News