बेटी के नक़्शे क़दमों पर है 'जमाई राजा' की सासू मॉम, इस बोल्ड अंदाज़ से किया सबको कायल
ये 'जमाई राजा' की मां-बेटी को आखिर हो क्या गया है। काफी दिनों से रोशनी उर्फ़ निया शर्मा अपनी बोल्डनेस जको लेकर चर्चे में हैं। मगर उनके बाद उनकी मां यानी अचिंत
लखनऊ : ये 'जमाई राजा' की मां-बेटी को आखिर हो क्या गया है। लगता है दोनों ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करने की ठान ली है। काफी दिनों से रोशनी उर्फ़ निया शर्मा अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चे में हैं। मगर अब उनकी मां यानी अचिंत कौर भी अपनी बेटी से इंस्पायर्ड नज़र आ रही है। तभी तो हाल ही में उन्होंने बेहद बोल्ड फोटो शेयर की।इन फोटोज को देख के ऐसा लगता है मानों उनकी बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखें अचिंत की कुछ बोल्ड फोटोज...