दयाशंकर के अभद्र बोल के खिलाफ आज सड़कों पर हल्ला बोल करेगी BSP

Update:2016-07-20 21:46 IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ यूपी के बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्‍पणी के बाद बसपा ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अपने सभी नेताओं को लखनऊ बुलाया है। इनमें पार्टी के एमएलए, एमएलसी, जिलाध्‍यक्ष से लेकर सभी बसपा कार्यकर्ता तक शामिल हैं।

बता दें, कि यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या बताया कि दयाशंकर सिंह को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। बीजेपी ने उनके बयान से खुद को अलग रखा है। गौरतलब है कि बढ़ते विवाद के बाद दयाशंकर सिंह ने अपने बयान पर मायावती से माफी मांगी और कहा, अगर मायावती चाहती हैं तो वो जेल जाने को भी तैयार हैं।

बुधवार को मायावती ने राज्‍यसभा में इस मामले पर बोलते हुए चेतावनी दी थी कि अगर दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी जल्द नहीं की गई तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे और इसके लिए वह जिम्‍मेदार नहीं होंगी।

 

Similar News