बसपा ने अपने छ: लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट किया जारी
जिसमें लोकसभा क्षेत्र शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है।
लखनऊ: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने छ: उम्मीदवारों के नामों कि घोषणा, अपने दूसरी लिस्ट में किया है।
ये भी देखें: रामभुआल जैसे लोग मछुवारा समाज को बेचकर तरक्की कर रहे : संजय निषाद
जिसमें लोकसभा क्षेत्र शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान
जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है।