NEW BORN की मौत पर भड़के परिजन, HOSPITAL में की तोड़फोड़

Update:2016-05-14 13:53 IST

मुरादाबाद: थाना कटघर इलाके के एक निजी अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से कुछ घंटे पहले जन्मे बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इंजेक्शन के बाद मौत

-बच्चा 4 घंटे पहले जन्मा था और उसे चेकअप के लिए रॉयल हॉस्पिटल लाया गया था।

-बच्चे के पिता शाह फैसल का आरोप है कि डॉक्टर फरीद ने बेबी को एक इंजेक्शन लगाया।

-इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की तबिअत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

परिजनों को शांत करती पुलिस

यह भी पढ़ें...बिना बताए किया abortion, महिला की मौत के बाद खुली डॉक्टर की पोल

-बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों और परिजनों में झड़प हो गई।

-हंगामे के दौरान डॉक्टर और स्टाफ के लोग हॉस्पिटल से फरार हो गए।

-बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया।

-पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह हालात पर काबू पाया।

घटना के बाद हॉस्पिटल के बाहर तैनात पुलिस

रोज के हंगामे

-सीओ महेश कुमार का कहना है कि cctv फुटेज चेक किये जा रहे हैं।

-इस हॉस्पिटल में मौत के बाद हंगामे का यह कोई पहला मामला नही है।

-कुछ दिन पहले भी इस तरह का एक मामला सामने आया था।

-उस मामले में भी cctv फुटेज देखे गए थे लेकिन प्रशासन ने उसकी जानकारी मीडिया को नहीं दी।

-आरोप है कि एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोटेक्शन में निजी हॉस्पिटल लूट खसोट के लिए मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हैं।

Tags:    

Similar News