चुनावी SANTA बने अखिलेश, सबको सौगात देने की है तैयारी

Update: 2016-06-20 03:22 GMT

लखनऊ: चुनाव भले ही अगले साल होने हों पर अखिलेश यादव सरकार अभी से चुनाव के मूड में आ गई है। सरकार ने ऐसे फैसलों की झ़ड़ी लगा दी है जो उसे लोकप्रिय बनाते हैं। लंबे समय से चली आ रही डिप्लोमा इंजीनियर्स की पे ग्रेड 4800 रुपए करने की मांग पर जल्द ही सरकार की मुहर लगने वाली है। दरअसल इंजीनियर्स की इस तादाद का बड़ा असर पड़ सकता है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स की संख्या प्रदेश में करीब 24000 है। इनका वास्ता रोज ब रोज की पब्लिक डीलिंग से होता है ऐसे में साफ है कि इनका भलाकर सरकार अपने पक्ष में वोट के साथ माहौल भी बना सकती है।

इनके लिए भी है सरकार के झोले में बहुत कुछ

-रोजगार सेवकों को मिलने वाली 3600 रुपए महीने वाला मानदेय अब जल्द ही ढाई गुना होने वाला है।

-रोजगार सेवक बहुत लंबे समय से अपना मानदेय बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे थे।

-सरकार ने इनके मानदेय में ढाई गुना कर 9000 रुपए करने का मन बना लिया है।

-मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों की सहायता के लिए ग्राम रोजगार सेवकों की भर्ती की जाती है और इन्हें जिला परिषद के जरिए नियुक्त किया जाता है।

-इन्हें एक निश्चित मानदेय मिलता है।

-यही नहीं आंगनबाडी कार्यकत्री, मिडवाइफ और एएनएम को सरकार साइकिल उपहार में देने वाली है।

यह भी पढ़ें... उत्तर प्रदेश में नीतीश की रैली के मायने: किसको नुकसान और किसको फायद

क्या था पेंच क्यों अटकी थी मांग

-लंबे समय से डिप्लोमा इंजीनियर मांग कर रहे थे कि इनका पे ग्रेड 4800 कर दिया जाय।

-हालांकि यह मांग मानने में सरकार को बहुत दिक्कत थी क्योंकि इस तरह की ही मांग अन्य नौकरियों में भी उठने का अंदेशा था पर सरकार ने बहुत ही चतुराई से इस अंदेशे की हवा -निकाल दी क्योंकि यह पे ग्रेड पांच साल से अधिक नौकरी करने वाले को ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें... रोजे के साथ गाय की सेवा करते हैं मो. फैज, मंदिर में सुनाते हैं गऊ कथा

Tags:    

Similar News