योगी बोले- मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती है 'सुशासन', PM मोदी के एजेंडे के साथ चलूंगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद शनिवार (18 मार्च) को गोरखपुर से पांच बार से लगातार बीजेपी के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को राज्य का सीएम घोषित कर दिया। शनिवार को विधायक दल की बैठक में आदित्यनाथ को सीएम बनाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। बता दें, कि यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा को यूपी का डिप्टी सीएम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें ... सस्पेंस खत्म: UP में अब ‘योगी’ राज का आगाज, आदित्यनाथ के नाम हुआ CM का सिंहासन
सीएम चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?
-सीएम चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती 'सुशासन' की है।
-यूपी में पीएम मोदी के एजेंडे 'सबका साथ सबका विकास' केे साथ विकास और सुशासन स्थापित करेंगे।
-सीएम नामित होने के बाद आदित्यनाथ ने सबका धन्यवाद दिया।
गवर्नर राम नाईक का आभारी हूं
-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं गवर्नर राम नाईक का आभारी हूं।
-जिन्होंने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।
-गवर्नर के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें ... उत्तर प्रदेश को मिले 2 उपमुख्यमंत्री, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा को मिला इनाम
क्या कहा योगी आदित्यनाथ के भाई ने ?
-सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आदित्यनाथ में बचपन से सेवा भावना थी।
-हालांकि, उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे सीएम पद तक पहुंचेंगे।
-आदित्यनाथ में हमेशा से ही समाजसेवा की भावना थी और उसी दिशा में आगे बढ़े हैं।