लखनऊ: रविवार को सीएम-11 और आईएएस-11 की टीमें क्रिकेट के मैदान में जोर आजमा रहीं थीं। इसी दौरान आंखों में तकलीफें और गोद में अपने मासूम बच्चे की बेबसी लिए दो फरियादी सारी बंदिशें तोड़ सीएम साहब के कदमों में जा गिरे। सीएम साहब ने भी दोनों फरियादियों की समस्याओं पर गौर फरमाया और उन्हे अपने आवास पर मिलने का समय दिया।
हालांकि मैच में सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए। इस मैच के दौरान सिक्योरिटी ने एक फोटो जर्नलिस्ट को भी क्षति पहुंचाई और पत्रकारों से उनकी हाथापाई हुई।
महिला फरियादी पहुंची सीएम के पास
-सीएम-11 की टीम बल्लेबाजी के बाद मैदान में फील्डिंग के लिए उतरी थी।
-सीएम अखिलेश यादव ग्राउंड में मौजूद थे।
-उसी समय एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर ग्राउंड की तरफ दौड़ पड़ी।
-वह महिला सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सीएम अखिलेश यादव के क़दमों गिर गई।
-महिला ने सीएम को अपनी समस्या संबंधी पत्र सौंपा।
-सीएम ने फरियादी महिला का पत्र पढ़ा और उसे अपने आवास पर मिलने का समय दिया।
यह भी पढ़ें ...CM-11vs IAS-11: कमेंटेटरों ने की नेताओं और अफसरों की जमकर खिंचाई
फरियादियों का सिलसिला जारी रहा
-महिला के बाद एक पुरूष फरियादी भी ग्राउंड में मौजूद सीएम के पास पहुंच गया।
-सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उसे भी मैदान से बाहर निकाला।
-इस वजह से मैच बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया।
यह भी पढ़ें...आईएएस-11 में दिखी हार की खुशी, सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को कहा THANKS
काश ! पहले ही निपटा देते समस्या
-मैच के बीच में कॉमेंट्री बॉक्स से भी कमेंट आया।
-अगर जिलों में पहले ही इनकी समस्या निपटा दी जाती, तो फरियादियों को यहां नहीं आना पड़ता।
यह भी पढ़ें...
पॉलीटिकल पारी के साथ क्रिकेट के मैदान में भी सीएम ने जड़े चौके, छक्के