CM योगी का फर्जी OSD गिरफ्तार, DM को दी थी फोन पर धमकी
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनकर एक मामले की जांच खत्म कराने के लिए डीएम को धमकी दे रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनकर एक मामले की जांच खत्म कराने के लिए डीएम को धमकी दे रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें.....भाजपा, मोदी, शाह के लिए बढ़िया नहीं 2019, राजनाथ, जोशी चमकेंगे
भ्रष्टाचार की जांच को खत्म करने का दिया था निर्देश
दरअसल 23 नवंबर को जिलाधिकारी विवेक के सीयूजी नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बनकर एक व्यक्ति ने जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस के खिलाफ नर्सों की ओर से दी गई भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जांच खत्म करने की पैरवी की थी। साथ ही ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।
यह भी पढ़ें.....डाॅ नवनीत अग्रवाल ने मानवता को किया शर्मसार, माफी मंगवाने की जिद ने ली युवक की जान
ऐसे हुआ खुलासा
जब डीएम ने सीएम के ओएसडी धर्मेन्द्र चौधरी से इसकी पुष्टि की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई और फोन करने की बात से इंकार कर दिया। इस पर डीएम ने अपने ओएसडी के माध्यम से इस मामले पर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। नगर पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही थी। सर्विलांस के जरिए पुलिस आखिरकार आरोपित फर्जी ओएसडी तक पहुंचने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें.....बांग्लादेश: क्रिकेट कप्तान मुर्तजा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री
पुलिस ने सुल्तानपुर शहर से सटे दूबेपुर ब्लॉक के दादुपुर गांव में पुलिस ने छापा मारकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसकी शिनाख्त अंकेश सिंह निवासी दादुपुर के रूप में हुई है। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।