ट्रक और बस में हुई जोरदार टक्कर, जमीन पर गिरी चायपत्ती बटोरने में जुटे लोग
नानपारा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह घना कोहरा होने के चलते एक बस व चायपत्ती से लदी ट्रक की भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।इन सब में सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इतना बड़ा हादसा हो गया मगर लोगों का ध्यान चोट और नुक्सान पर नहीं बल्कि गिरी हुई चायपत्तियों पर था।
बहराइच: नानपारा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह घना कोहरा होने के चलते एक बस व चायपत्ती से लदी ट्रक की भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।इन सब में सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इतना बड़ा हादसा हो गया मगर लोगों का ध्यान चोट और नुक्सान पर नहीं बल्कि गिरी हुई चायपत्तियों पर था। आसपास के लोग अपने-अपने झोलों में चायपत्ती भरने में जुट गए थे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
-तभी बहराइच नानपारा मार्ग पर मटेरा के पास अचानक एक मोपेड सवार सामने आ गया। -उसे बचाने के चक्कर में सामने से आ रही यात्री बस से उसकी टक्कर हो गई।
-हादसे में बस सवार पांच यात्री घायल हो गए।
-सुचना मिलने डायल 100 की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।
-वही टक्कर के बाद ट्रक में रखी चायपत्ती काफी मात्रा में सड़क पर बिखर गई ।