पुण्यतिथि विशेष: शरारती अंदाज और रूमानी झटकों से जीता सबका दिल, कुछ ऐसे थे देव साहब!
कमल नयन चतुर्वेदी उर्फ विदुर मुंबई में अत्यंत प्रतिष्ठित विदुर एक्टिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक और निदेशक हैं, जहां से हिंदी सिनेमा को अबतक 40 सितारे मिल चुके हैं।
कमल नयन चतुर्वेदी उर्फ विदुर मुंबई में अत्यंत प्रतिष्ठित विदुर एक्टिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक और निदेशक हैं, जहां से हिंदी सिनेमा को अबतक 40 सितारे मिल चुके हैं। आज देव साहब की पुण्यतिथि है। कहते हैं जिंदगी जब अपने तमाम पेशो - खम, रंगों , खुशबुओं , शरारत , शोखी , थोड़ी सी शराब , तल्खियों ,गम और ठहाकों से सराबोर आपके सामने खड़ी हो जाये , तो आप कह सकते हैं देवानंद आ गये। चौंका देने वाली उस कौंध के अलावा आज कुछ भी याद नहीं है।
ए.आर मुरुगादॉस की फिल्म में नजर आएंगी मरीना कुंवर
मेरे बार - बार आग्रह के बाद रिशेप्सन के फोन से उनके कमरे वाले फोन की घण्टी बजायी गई । इत्तफाक से देव साहब ने फोन उठा लिया और मेरे कान में आवाज आई - हां, मैं देव आनंद बोल रहा हूं। कुलांचे भरते, थोड़ा खिंचे -खिंचे से लेकिन सरपट चाल इस छोटे से वाक्य में, दो या तीन ' पॉज ' गजब लचक के थे।
पलकों में किशोर कुमार के बिंदास आवाज की हरकत, रूमानी झटकों और थोड़ा तिरछी चाल में देव साहब के डायलॉग डिलवरी का एक खास अंदाज ही, उन्हें लीजेंड बना गया।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)