जयपुर:जब लड़के और लड़कियां स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में एक-दूसरे के साथ दिन का इतना सारा समय बिताते हैं तो, ऐसे में उनके बीच दोस्ती होना एक आम बात है।लेकिन कई बार दो लोग एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं, कभी- कभी उनके बीच की आपसी समझ और अपनेपन को देखकर ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि ये सिर्फ दोस्ती ही है या उनका रिश्ता उससे भी आगे बढ़ गया है।
वैसे तो अब युवा लोग धीरे-धीरे समाज में पुरानी सोच और मानसिकता से आगे निकल कर अपने पार्टनर का चुनाव खुद अपनी पसंद से करने लगे हैं, लेकिन कभी कभी प्यार होते हुए भी लड़का या लड़की अपने दोस्त को हमेशा के खोने के डर की वजह से अपने दिल की बात नहीं बताते हैं।अगर आप भी अपने किसी दोस्त को पसंद करते हैं और अपने दिल की बात बताना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है जिससे आप ये बात कंफर्म कर सकते हैं कि वो सिर्फ एक आपका अच्छा दोस्त हैं या आपका प्यार।
अगर आपकी दोस्त बात-बात पर आपको चिढ़ाती है और कभी भी आपकी तारीफ न करें। इसके साथ ही वो दूसरी लड़कियों की तरह आपसे इंप्रेस नहीं होती है, तो समझ लीजिए कि वो आपको सिर्फ अपना एक अच्छा दोस्त ही मानती है।
देशभर में अनूठी है ‘सुलतानपुर’ की दुर्गापूजा, सजा है पाकिस्तान के कटासराज शिव मंदिर का मॉडल