रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, जानवरों के अंगों समेत 1 करोड़ कैश बरामद, बेटा है नेशनल शूटर

डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने यूपी के मेरठ में शनि‍वार (29 अप्रैल) को रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा।;

Update:2017-04-30 10:29 IST
रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, जानवरों के अंगों समेत 1 करोड़ कैश बरामद, बेटा है नेशनल शूटर

मेरठ: डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने यूपी के मेरठ में शनि‍वार (29 अप्रैल) देर रात को रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा। इस दौरान देवेंद्र कुमार के घर से हिरन, सांभर की खोपड़ी और सींग मिली है। इसके अलावा अन्य जंगली जानवरों की खाल और अवशेष के साथ एक करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ है। यह सामान घर में एक प्लाईवुड का गोदाम बनाकर उसके अंदर रखा गया था। डीआरआई की टीम आय से ज्यादा प्रॉपर्टी मामले की जांच करने रिटायर्ड कर्नल के घर पहुंची थी। बता दें कि रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार का बेटा नेशनल लेवल का शूटर है।

क्या है मामला ?

-आर्मी से रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार का घर मेरठ के सिविल लाइन में है।

-डीआरआई की टीम ने छापेमारी के दौरान देवेंद्र के घर आय से ज्यादा प्रॉपर्टी के मामले की जांच करने आई थी।

-जब रीम घर के अंदर गई तो उसे यहां से प्रतिबंधित जानवरों के बॉडी पार्ट्स दिखे।

-डीआरआई की टीम ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की लोकल टीम को भी मौके पर बुलाया।

 

अगली स्लाइड में जानिए छापेमारी के दौरान क्या क्या हुआ बरामद ?

क्या क्या हुआ बरामद ?

-तेंदुए की खाल, सांभर के सींग, सांभर और 2 काले हिरन की खोपड़ी, काले हिरन की सींग मिली।

-इसके अलावा सांभर के बच्चे के 3 सींग, हिरन की 5 खोपड़ी सींग समेत, अन्य जानवरों की खोपड़ी, दांत और एक चाकू (जिसकी मूठ हाथी दांत की बनी थी) भी बरामद हुआ।

-घर के अंदर फ्रीज कन्टेनिंग में 45 पैकेट मिले जिसमें वन्य जीवों का मांस था।

-मांस को कब्जे में लेकर उसके सैंपल भरकर लैब में भेज दिए गए।

हथियार भी बरामद

-डीआरआई की टीम को रिटायर्ड कर्नल के घर से 40 से अधिक देशी और विदेशी हथियार और कारतूस भी मिले हैं।

-इसके अलावा घर के अंदर से करीब एक करोड़ रुपए कैश मिला है।

क्या कहते हैं अधिकारी ?

डीआरआई के सीनियर इंटेलीजेंस आॅफिसर मनोज कुुमार के मुताबिक, तलाशी में बरामद सामानों की जांच की जा रही है। जंगली जानवरों की खाल और अन्य अंगों की जांच और कार्रवाई फॉरेस्ट डिपार्टमेंट करेगा।

Tags:    

Similar News