पूर्व सभासद ने बैंक में घुसकर की गार्ड से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

शामली में एक पूर्व सभासद ने बैंक में घुसकर गार्ड के साथ मारपीट की। सभासद बैंक बंद होने के बाद जबरजस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो

Update:2017-09-13 16:34 IST
पूर्व सभासद ने बैंक में घुसकर की गार्ड से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

मेरठ : शामली में एक पूर्व सभासद ने बैंक में घुसकर गार्ड के साथ मारपीट की। सभासद बैंक बंद होने के बाद जबरजस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सभासद ने गार्ड के साथ मारपीट कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ये पूरा मामला जनपद शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तैमूरशाह में स्थित बन्धन बैंक का है।

जहां बैंक बन्द होने के बाद जब बैंक का कैश सम्भाला जा रहा था। उस वक्त पूर्व वार्ड सभासद सलीम बैंक में आया और सुरक्षा गार्ड को बैंक का गेट खोलने के लिए कहा। गार्ड ने मना कर दिया जिससे सभासद आग बबूला हो गया। इसके बाद वह गार्ड के साथ गाली गलौच करते हुए बैंक में घुस गया। गार्ड के विरोध करने पर सभासद हाथा पाई पर उतर गया और गार्ड की बन्दूक छीनते हुए मारपीट की। यह सारा घटना क्रम सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया।

बाद में बैंक के कर्मचारियो के बीच बचाव में आने पर सभासद को बैंक से बहार निकाला गया। बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत की। मामले को बिगड़ता देखकर सभासद पक्ष के लोगों ने सुलह करने की कोशिश की। वही पुलिस अधिकारियो ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

बैंक के सुरक्षा गार्ड आजाद ने कहा कि बैंक बन्द होने के बाद पूर्व वार्ड मेम्बर सलीम आया और बैंक में पैसे जमा करने की बात कहकर बैंक का गेट खोलने को कहा। गेट ना खोलने पर मेरे साथ मारपीट की और बन्दूक छिनने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News