लखनऊ : नीतिगत मामले में सिर्फ एक लाइन ही तो जोड़ी थी महेश गुप्ता ने। इस लाइन से यूपी के सीएम अखिलेश यादव समेत पूरी सरकार ऐसी नाराज हुई कि वो आसमान से जमीन पर आ गए।
15 दिन पहले की ही तो बात है जब वो औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव थे। इसके अलावा वो लखनऊ के कमीश्नर, लखनऊ औद्याोगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ और पिकप के प्रबंध निदेशक की जिम्मेवारी भी उनके पास थी लेकिन एक गलती ने सीएम अखिलेश का पूरा प्यार उनके प्रति खत्म हो गया।
यूपी कैबिनेट ने एक नीतिगत निर्णय लिया। महेश गुप्ता ने प्रमुख सचिव की हैसियत से उसमें एक लाईन नेशनल कैपिटल रीजन बोर्ड (एनसीआर) जोड़ दिया। इसका मतलब ये हो गया कि आवंटन की पूरी शक्ति केंद्र के पास चली गई क्योंकि एनसीआर बोर्ड का संचालन केंद्र करता है।
सीएम के करीबी सूत्रों के अनुसार वो एक लाइन बिना संपर्क किए या बिना अखिलेश की जानकारी के लिखी गई। बस इस एक गलती ने महेश गुप्ता से सभी महत्वपूर्ण विभाग ले लिए गए और उन्हें कम महत्व वाले झांसी के कमीश्नर के पद पर भेज दिया गया।
उन्होंने झांसी के कमीश्नर पद पर ज्वाईन भी नहीं किया था कि उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया। ये तो और भी ज्यादा शर्मनाक था। महेश गुप्ता भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच के भी घेरे में आ चुके हैं।