हाफ गर्लफ्रेंड का बारिश सॉन्ग होगा तय डेट से पहले रिलीज, जानिए असली वजह

Update:2017-04-12 09:22 IST
हाफ गर्लफ्रेंड का बारिश सॉन्ग होगा तय डेट से पहले रिलीज, जानिए असली वजह
  • whatsapp icon

मुंबई: फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का ट्रेलर आते ही छा गया है।अब लगता है मेकर्स फिल्म की अग्रेसिव मार्केटिंग करना चाहते हैं और इस बार इसकी वजह है श्रद्धा कपूर और बारिश का लकी होना। फिल्म मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने बारिश को आज यानि 12 अप्रैल को ही रिलीज करने का मन बना लिया है, जबकि पहले ये गाना एक हफ्ते बाद रिलीज होना था।

Full View

फिल्म मेकर्स का मानना है कि जब भी श्रद्धा कपूर और बारिश के साथ कोई गाना रहा है वो फिल्म हिट रही है। चाहे वो आशिकी टू रही हो या फिर बागी। मेकर्स चाहते है कि इस चिलचिलाती गर्मी में इस गाने को कैश किया जाये..इस गाने में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर जमकर बारिश में रोमांस करते नजर आएंगे।

आगे देखिए ट्रेलर...

Full View

Tags:    

Similar News