गाजा: इस्लामिक समूह हमास का कहना है कि इजरायल के साथ संघर्ष रोकने के लिए गाजापट्टी में गुरुवार आधीरात से संघर्षविराम शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर मिले-जुले रुख के साथ बंद
हमास से जुड़े एक सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि मध्यपूर्व में शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक निकोलई लादेनोव और मिस्र की मध्यस्थता से हुए इस समझौते से इजरायल और हमास के बीच एक और दौर के सैन्य टकराव का अंत होगा।
हमास के एक सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, "मिस्र और संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत की मध्यस्थता से यह समझौता इस शर्त पर हुआ है कि इजरायल इस समझौते का सम्मान करे।"
--आईएएनएस