CBSE बोर्ड रिजल्‍टः आगरा की हर्षिता ने टॉप 3 में बनाई जगह

Update:2016-05-21 12:26 IST

आगराः यूपी बोर्ड की तरह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में भी लड़कियां अव्‍वल रही हैं। सीबीएससी की टॉप थ्री की लिस्‍ट में मिल्‍टन पब्लिक स्‍कूल की हर्षिता शर्मा ने जगह बनाई है। हर्षिता शर्मा ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्‍त कर टॉप थ्री में जगह बना ली है।

यह भ पढ़ें... CBSE बोर्ड का रिजल्‍टः UP बोर्ड की तरह लड़कियों ने यहां भी मारी बाजी

यूपी बोर्ड की तरह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में भी लड़कियां अव्‍वल रही हैं। आज 12वीं का रिजल्ट आया जिसमें 92 % लड़कियां पास हुईं वहीं लड़के 91% पास होकर एक प्रतिशत से दूसरे स्‍थान पर रह गए। इस बार 10 लाख 67 हजार 900 स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट घोषित किए गए हैं।

Similar News