कहावत बनी सच्चाई, चाचा घायल करते हैं तो भतीजा मरहम लगाता है

Update:2016-12-16 13:11 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में अभी भी सब ठीक नहीं चल रहा है। अब भले ही चाचा-भतीजे की लड़ाई सुनाई नहीं देती हो, लेकिन 'चाचा घायल करे और भतीजा मरहम लगाए' ये कहावत कई जगह सही दिखाई दे रही है। वो भी सरकार के लोगों पर ही।

ताजा मामला एक मंत्री का है। मंत्रीजी पढ़ाई-लिखाई वाले महकमे से ताल्लुक रखते हैं और राज करने वाले पढ़े लिखे परिवार के नेता से ही पंगा मोल ले लिया। ऐसी हालत में वही हुआ जो होना था। कहा जा रहा है कि नेता ने मंत्रीजी को कुछ काम बताए थे, मंत्री को ये काम छोटा लगा इसलिए किया नहीं। अब परिवार ने सबक सिखाना जरूरी समझा।

काम नहीं हुआ तो मंत्री की खबर ली गई। पता चला कि मंत्रीजी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसा काम लगाया कि मंत्री ने नेता का नाम खुल्लम-खुल्ला ले लिया। अब मंत्री ने उन नेता की सिफारिश की फाइल पर ऐसा करम किया कि सात जनम तक उस पर कोई आदेश पारित नहीं हो सकेगा।

Tags:    

Similar News