उत्तर प्रदेश के इस हाइवे से गुजरने पर अब देना होगा टैक्स, जमकर हुआ हंगामा
सहारनपुर: स्टेट हाईवे 59 फोरलेन निर्माण करने वाली कम्पनी द्वारा रविवार से उक्त सड़क से गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूलने का काम शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी से तीन स्टेटों को जोडऩे वाले इस महत्वपूण्र मार्ग पर पहले ही दिन टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लगी रहीं। इतना ही अत्याधिक टोल वसूलने की बात कहते हुए कई बार लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा भी किया।
अभी आधे से ज्यादा बाकी काम
जनपद मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे से गागलहेड़ी सहारनपुर तक बने इस 44 किमी लम्बे फोरलेन हाईवे पर हालांकि अभी पूरी तरह काम निपटा नहीं है। कम्पनी द्वारा देवबंद आबादी क्षेत्र में बनाए गए चार किमी लम्बे पुल के नीचे सड़क निर्माण का अभी आधे से ज्यादा काम बाकी है। लेकिन इस सबके बावजूद रविवार से प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण कम्पनी को टोल वसूलने की इजाजत दे दी गई। जिसके बाद कम्पनी द्वारा घलोली पुलिस चैक पोस्ट और रोहाना के बीच बनाए गए टोल प्लाजा के सभी बेरियर नीचे गिर गए और आने जाने वाले वाहनों से टोल वसूलने का काम शुरू हो गया। टोल वसूले जाने के कारण पहले ही दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब को जोडऩे वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई। इतना ही नहीं दिन में कई बार लोगों ने कम्पनी पर अत्याधिक टोल वसूलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया। प्लाजा पर हंगामा करने वाले लोकल निवासियों का कहना है कि मेरठ टोल प्लाजा पर आस पास के लोगों से केवल पंद्रह रुपये लिये जाते हैं जबकि यहां पर कम्पनी द्वारा लोकल के निवासियों को 290 रुपये का मंथली पास बनवाने या फिर टोल के रूप में पूरे 115 रुपये देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जोकि सरासर गलत है।
शासन के निर्देशानुसार टोल चालू कर दिया गया है। एक तरफ का टोल किराया 115 रुपये जबकि दोनों तरफ से इसका किराया 170 रुपये वसूला जाएगा। वहीं लोकल पर्सन के लिए 290 रुपये पर महीने के पास की सुविधा रहेगी। रोहाना से लेकर गागल हेडी तक के हाईवे की रख रखाव की पूर्ण जिम्मेदारी डीएचपीएल की रहेगी।
टोल के रूप में देनी होगी यह रकम
प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनपी सिंह ने बताया कि स्टेट हाईवे 59 फोरलेन निर्माण होने के बाद रविवार से इस पर से गुजरने के लिए टोल चुकाना होगा। कम्पनी द्वारा चार पहिया छोटे वाहन जैसे कार जीप आदि के लिए 115 रुपये, मिनी बस के लिए 175 रुपये, बस व ट्रक के लिए 345 रुपये टोल निर्धारित किया गया है। यह टोल मात्र एक ओर की यात्रा के लिए है। अगर आप दोनों ओर का टोल एक साथ देना चाहते है तो इसमें आपको छूट मिलेगी लेकिन यह केवल 24 घंटों के भीतर वापस लौटने पर ही मान्य होगा। अगर आप इस हाईवे से अधिक यात्रा करते हैं तो आप महीने का पास बनवा सकते हैं। कार, जीप आदि हलके वाहनों का मंथली पास 3830 रुपये, मिनी बस का पास 5780 रुपये व ट्रक एवं बस का पास 11485 रुपये में बनवाया जा सकता है।