सपा नेता ने मारी हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता के भाई को गोली, योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता के भाई की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से शनिवार (01 मार्च) को फोन पर बातचीत की है। सीएम ने सख्त कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं।
संभल: हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता के भाई की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से शनिवार (01 मार्च) को फोन पर बातचीत की है। सीएम ने सख्त कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने हत्या पर पर दुःख जताया है। हिन्दू युवा वाहिनी के बिजनौर मंडल प्रभारी नरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद सीएम को मामले से अवगत करा दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने कहा कि पीड़ित के घर पहुंचकर फोन पर बातचीत कराएं।
यह भी पढ़ें ... हिंदू युवा वाहिनी ने आजम का फूंका पूतला, कहा- राज्यपाल करें बर्खास्त
क्या है मामला ?
असमोली थाना इलाके के मढ़न गांव निवासी मोनू हिंदू युवा वाहिनी का नेता है।
करीब हफ्ते भर पहले मोनू देर रात चन्दौसी से विधायक और कल्याण विभाग की मंत्री गुलाबो देवी के घर से वापस आया था।
जैसे ही वह गांव में आया तो पड़ोस के ही सपा नेता शिशुपाल से विवाद हो गया था।
मोनू के झगड़े के बाद उसका भाई नन्हे भी वहां पहुंच गया।
मोनू मौका पाकर वहां से फरार हो गया, लेकिन सपा नेता ने मोनू के भाई नन्हे को गोली मार दी।
उसके बाद आरोपी ने मोनू के घर पर पथराव और फायरिंग भी की।
जिसमें उसके घर के ही आशीष, अनिकेत, ममता तीन लोग घायल हो गए।
गोली लगने के बाद परिजन आनन फानन में नन्हे को लेकर मुरादाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे।
जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जिले भर से पुलिस पहुंची।
यह भी पढें ... जय श्री राम के नारे लगा रही भीड़ ने उतारे इस्लामिक झंडे, योगी के संगठन पर लगा आरोप
क्या कहना है पुलिस का ?
एसओ कुंज बिहारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि बताया जा रहा है कि दोनों गुटो के बीच रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है।
जिसको लेकर दोनों गुटो के बीच झगड़ा हुआ।
हमलावर मोनू को मारना चाहते थे, लेकिन धोखे से उसके भाई नन्हे को गोली लग गई।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज