ज्वाइंट काउंसलिंग भरेंगी IIT, NIT की खाली सीटें, 22 मई को होगा EXAM

Update: 2016-03-01 12:23 GMT

कानपुर: इंजीनियरिंग के कई कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आईआईटी और एनआईटी इस बार संयुक्त रुप से एडमिशन प्रॉसेस चलाएंगी। देशभर में करीब 80 आईआईटी, एनआईटी इंस्टिट्यूट स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए ज्वाइंट सीट आबंटन प्रक्रिया चलाएंगे। शिक्षा मंत्रालय में हाल ही में सीटों के आवंटन के लिए एक ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी बनाई है। यह अथॉरिटी कॉमन एडमिशन प्रॉसेस की निगरानी करेगी।

कम खाली सीटों की संभावना

इससे पहले सभी इंस्टीट्यूट अलग-अलग एडमिशन प्रॉसेस चलाते थे। जिससे कई बार कुछ सीटें खाली रह जाती थी। इस बार ज्वाइंट प्रक्रिया से सीटों के खाली रहने की संभावना कम होगी और एडमिशन प्रॉसेस भी तेजी से होगा। नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एमआईसी) की साइट पर ज्वाइंट सीट आवंटन की पूरी प्रक्रिया चलेगी।

कब से होगी काउंसलिंग?

-आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीेेएफटी और आईएसएम धनबाद की सीटें भरने की संयुक्त काउंसलिंग 24 जून से होगी।

-इस पर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने मुहर लगा दी है।

-एडमिशन प्रॉसेस 20 जुलाई कर पूरी तक ली जाएगी। फिर पढ़ने-लिखने का काम शुरू होगा।

-ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम(जेईई) मेन 3 अप्रैल को होगा।

-इसमें सफल 2 लाख स्टूडेंट जेईई एडवांस 2016 का ऑनलाइन फार्म भरेंगे।

-आईआईटी में एडमिशन के लिए 22 मई को परीक्षा होगी।

क्या कहा प्रो. कृष्णकांत ने?

जेईई एडवांस के चेयरमैन प्रो. कृष्णकांत ने बताया कि संयुक्त काउंसलिंग करके सीटें भरने की रणनिति बना ली गई है। जल्द ही सभी संस्थानों के साथ मीटिंग होगी।

Tags:    

Similar News