इमरान खान ने टीपू सुल्तान को किया सलाम, शशि थरूर ने कही ये बात

यह पहली बार नहीं है जब पाक के पीएम इमरान खान ने टीपू की सराहना की है. इससे पहले पाक की संसद के संयुक्त सत्र में भी पाक प्रधानमंत्री टीपू सुल्तान की बहादुरी की तारीफ कर चुके हैं.

Update:2019-05-07 11:05 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है। थरूर ने लिखा- 'अफसोस की बात है कि टीपू सुल्तान जैसे महान हीरो को पाकिस्तानी नेता याद कर रहे हैं। लेकिन भारत में उनका विरोध होता है। पाकिस्तान को टीपू सुल्तान याद है। हमें क्यों नहीं? '

शशि थरूर ने एक ट्वीट में लिखा- 'इमरान खान के बारे में मैं एक बात निजी तौर पर जानता हूं कि भारतीय उप महाद्वीप के साझा इतिहास के बारे में उनकी रुचि, ईमानदारी भरी और व्यापक है। वह पढ़ते हैं, वह ख्याल रखते हैं। यह बहुत ही निराश करनेवाला है कि एक महान भारतीय हीरो की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री याद कर रहा है।'

18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की 4 मई को पुण्यतिथि थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इमरान खान ने किया ये ट्वीट

इमरान खान ने ट्विटर पर टीपू की तारीफ की, जिन्हें ‘मैसूर का शेर’ भी कहा जाता है। खान ने शनिवार को ट्वीट किया, 'आज 4 मई को टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है - एक व्यक्ति जिसे मैं इसलिए पसंद करता हूं, क्योंकि उन्होंने गुलाम का जीवन जीने की जगह आजादी चुनी और इसके लिए लड़ते हुए मरे।'

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारतीय छात्रों को वीजा के लिये दी ये बड़ी राहत

यह पहली बार नहीं है जब पाक के पीएम इमरान खान ने टीपू की सराहना की है। इससे पहले पाक की संसद के संयुक्त सत्र में भी इमरान खान ने टीपू सुल्तान की बहादुरी की तारीफ की थी।

इमरान के ट्वीट के बाद बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को इमरान का बयान री-ट्वीट कर कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर हमला किया। इस पर सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की अचानक की गई पाकिस्तान यात्रा का हवाला देते हुए चंद्रशेखर पर पलटवार किया।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: साध्वी प्रज्ञा पर बनी शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग पुलिस ने रोकी

राजीव चंद्रशेखर ने लिखा कि सिद्धारमैया, 'अब आप भी नवजोत सिंह सिद्धू की तरह इमरान खान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिल आइए। ऐसा करते ही आप भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी हो जाएंगे। जल्द इस पर अमल करें'।

सिद्धारमैया ने दिया ये जवाब

सिद्धारमैया ने पलटवार किया कि 'वह कभी दुश्मन देश के प्रधानमंत्री के साथ बिरयानी खाने के लिए अचानक पाकिस्तान नहीं पहुंचे।'

पलटवार करते हुए सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, 'चंद्रशेखर जी, सोच समझकर ट्वीट किया करिए. मैं पीएम नरेंद्र मोदी की तरह दुश्मन देश के प्रधानमंत्री के साथ बिरयानी खाने नहीं गया था और न ही मैंने आपकी तरह अपने बॉस को खुश करने के लिए सिद्धांतों से समझौता किया है. आपकी तरह अपने बॉस का गुलाम बनने से बेहतर है कि टीपू सुल्तान की तरह जीवन जिया जाए.'

यह भी पढ़ें: ट्रम्प बने फिर हंसी का पात्र, कर दिया ये कारनामा

पीएम नरेंद्र मोदी 2017 में बिना बुलाए अचानक पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए लाहौर पहुंच गए थे.

Tags:    

Similar News