RIO : पुरुष हॉकी में भारत-कनाडा का मैच 2-2 की बराबरी से छूटा

Update: 2016-08-12 17:17 GMT

रियो डी जेनेरियो: पुरुष हॉकी में ग्रुप के आखिरी मैच में शुक्रवार को भारत का मुकाबला कनाडा के साथ था। यह मैच 2-2 की बराबरी से छूटा। कनाडा की टीम अब तक लीग के अपने सभी मैच हारी है। जबकि भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुका है। पिछले चार मैचों के दौरान भारत ने अच्छी हॉकी खेली है। इस दौरान भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार मिली है।

मैच शुरू के पहले हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कोई गोल नहीं किये। हालांकि भारत शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेलती दिखी। भारत ने अपने पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ 7 अंक अर्जित किए हैं। भारतीय टीम क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। भारत के लिए आकाशदीप और रमनदीप ने गोल दागे, जबकि कनाडा के लिए दोनों गोल पेनल्‍टी कार्नर पर स्‍कॉट टपर ने किए।

Tags:    

Similar News