RIO : मुक्केबाज विकास कृष्ण ने जगाई पदक की उम्मीद, बस एक जीत दूर

Update: 2016-08-13 13:04 GMT

रियो डी जेनेरियो : भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने शनिवार को तुर्की के मुक्केबाज ओंदेर सिपल को 3-0 से हराकर पुरुषों के 75 किलोग्राम मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले प्री क्वॉर्टल फ़ाइनल के लिए उन्होंने 18 साल के चार्ल्स कॉनवेल को भी 3-0 से हराया था।

हरियाणा के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने अपने विपक्षी पर जबर्दस्त प्रहार किया और 30-27, 29-28, 29-28 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही विकास पदक से बस एक जीत दूर हैं। बॉक्सिंग के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाज़ों का पदक पक्का हो जाता है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विकास को अब उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुजीव से भिड़ना है। आशा है यदि वो इसी तरह अपना प्रदर्शन करते तो सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की है। और सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारत की झोली में कम से कम एक पदक तो पक्का हो जाएगा।

Tags:    

Similar News