भारत-श्रीलंका सीरीज: जडेजा के पास रैंकिंग नंबर बढ़ाने का मौका

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के पास श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में आईसीसी की गेंदबाजी और हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने

Update: 2017-11-14 14:16 GMT
भारत-श्रीलंका सीरीज: जडेजा के पास रैंकिंग नंबर बढ़ाने का मौका

कोलकाता: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के पास श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में आईसीसी की गेंदबाजी और हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का मौका है। भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां के ईडन गरडस स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें.....कानपुर: ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रवींद्र जडेजा बने मैन ऑफ द मैच

जडेजा इस समय दोनों श्रेणियों में दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में 28 साल के जडेजा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 12 अंक पीछे हैं। वहीं हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से आठ अंक पीछे हैं।जडेजा के 32 टेस्ट मैचों में 115 विकेट हैं और उनके बल्ले से इतने मैचों में 1,136 रन निकले हैं। जडेजा के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर मौजूदा हैं। वह शीर्ष-5 में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें.....यूँ ही नहीं कोई बन जाता सर जडेजा! रवींद्र ने किया अपने नाम एक और रिकार्ड

शीर्ष-10 में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में लोकेश राहुल आठवें, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे नौवें नंबर पर हैं। इसके अलावा शिखर धवन 30वें स्थान पर हैं जबकि मुरली विजय को 36वां स्थान और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 47वां स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें.....IND vs AUS: सीरीज का पहला मैच आज, शुरुआती 3 मैचों से अक्षर Out जडेजा In

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर, मोहम्मद शमी 19वें स्थान पर, उमेश यादव 27वें स्थान पर, ईशांत शर्मा 29वें स्थान पर और भुवनेश्वर कुमार 37वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ पांचवें स्थान पर हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News