केशव प्रसाद मौर्या बोले- सपा-बसपा UP के लिए हैं कैंसर, दोनों का होगा जड़ से सफाया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार (7 फरवरी) को मुरादाबाद में बीजेपी प्रत्याशी रितेश गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के यूपी के लिए कैंसर हैं, जिसे खत्म करना बहुत जरूरी है।
मुरादाबाद: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार (7 फरवरी) को मुरादाबाद में बीजेपी प्रत्याशी रितेश गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यूपी के लिए कैंसर हैं, जिसे खत्म करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें ... BJP प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या बोले- मायावती का हाथी तो भैंस से भी छोटा हो गया
यूपी को महिला अपराध मुक्त किया जाएगा
-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा हैं, जिसे खत्म करना है।
-बीजेपी सरकार बनने पर अपराधियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
-अब तो पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर चल रही हैं।
-जिस तरह देश ने साल 2014 में कांग्रेस का सफाया किया, उसी तरह यूपी से सपा का भी सफाया होने जा रहा हैं।
-बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबसे पहले यूपी को महिला अपराध मुक्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
सपा के उन गुंडों को आगाह कर रहा हूं ...
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सपा के उन गुंडों को भी आगह कर रहा हूं जिन्होंने लोगों की जमीनों पर कब्जे किए हुए हैं। उन्हें जल्दी से छोड़ दे, नहीं तो बीजेपी की सरकार बनते ही उन्हें बता दिया जाएगा कि उनकी आने वाली पुश्ते भी कभी किसी की जमीन को कब्जाने की नहीं सोचेंगी।