VIDEO: कैबिनेट मंत्री आजम खान ने PM मोदी को कहा- कायर और कमजोर

Update: 2016-08-12 12:21 GMT

रामपुरः कै‍बिनेट मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी को काॅवर्ड(डरपोक) और कमजोर कहा है। दलितों की पिटाई मामले में मोदी के बयान पर टिप्पणी करते हुए आजम ने कहा कि मोदी अपराधियों कोे सजा देने के बजाए कह रहे हैं मुझे गोली मार दो। पीएम का यह कमिटेड क्राइम हैं वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं। आजम ने कहा कि पीएम गोली मारने के लिए कहकर लोगों को ठीक वैसे ही बेवकूफ बना रहे हैं जैसे देश को एकाउंट में रुपए डालने की बात कहकर ठगा गया।

Full View

बीजेपी नेता तेवतिया पर हुए हमले पर क्या कहा

कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए हमले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मरने और मारने वाले दोनों ही बुरे होंगे। नेकी के काम में तो गोली मारी नहीं जाती। साथ ही कहा कि इस कांड से कानून व्यवस्था पर कहां से सवाल उठता है। शाहरूख खान को यूएस में रोकने के सवाल पर आजम खान ने कहा कि देश में मोदी और देश के बाहर मोदी जी के मित्र बराक जी जीने नहीं देते आखिर कहां जाएं? बसपा के विधायक बीजेपी में जाने के सवाल पर आजम खान ने कहा कि बीजेपी केंद्र में है वहां ज्यादा कमाई के लिए गए होंगे। बसपा में कुछ कम रह गई होगी कमाई अब लंबा हाथ मारेंगे।

Tags:    

Similar News