RIO: किदाम्बी श्रीकांत ने चीन के शटलर को दी जबरदस्त टक्कर, लेकिन हार गए

रियो ओलंपिक में बुधवार को एक फिर बार फिर से निराशा हाथ लगी। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को वर्ल्ड के नंबर-3 शटलर चीन के लिन डैन ने तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 21-6, 11-21, 21-18 से हरा दिया। डैन ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला मलेशिया के ली चोंग वी से होगा। गौरतलब है कि श्रीकांत किदाम्बी ने इस टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को प्री क्वार्टरफाइनल में हराकर अपनी उपयोगिता साबित की थी।;

Update:2016-08-17 20:23 IST

रियो डी जेनेरो: रियो ओलंपिक में बुधवार को एक फिर से निराशा हाथ लगी। पुरुष एकल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को वर्ल्ड के नंबर-3 शटलर चीन के लिन डैन ने तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 21-6, 11-21, 21-18 से हरा दिया।

डैन ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका मुकाबला मलेशिया के ली चोंग वी से होगा। गौरतलब है कि श्रीकांत किदाम्बी ने इस टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को प्री क्वार्टरफाइनल में हराकर अपनी उपयोगिता साबित की थी।

ऐसे रहा मैच के तीनों सेट का स्कोर

-पहला सेट लिन डैन ने महज 16 मिनट में 21-6 से जीत लिया।

-दूसरे सेट में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन किया।

-श्रीकांत ने शुरुआत में 3-0 की बढ़त बना ली। जल्‍द ही वे 6-2 और फिर 11-5 से आगे हो गए।

-ऐसे में भारतीय प्रशंसकों की उम्‍मीद बंधने लगी थी।

-इसके बाद श्रीकांत ने चीनी शटलर को कोई मौका नहीं दिया और 21-11 से दूसरा सेट जीतकर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

-दूसरा सेट 19 मिनट तक चला।

यह भी पढ़ें ... आजादी की सालगिरह पर अच्छी खबर, किदाम्बी बैडमिंटन QF में पहुंचे

-तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ि‍यों के बीच एक-एक अंक के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ।

-शुरुआत में डैन ने बढ़त ली, लेकिन श्रीकांत ने 6-6 की बराबरी हासिल कर ली।

-इसके बाद स्‍कोर 7-7 और फिर 8-8 पर पहुंचा।

-श्रीकांत ने लगातार स्‍मैश मारते हुए चीनी शटलर को दबाव में रखा।

-देखते ही देखते श्रीकांत ने 11-9 और फिर 12-9 की बढ़त बना ली।

-डैन ने भी हार नहीं मानी और उन्‍होंने जल्‍द ही स्‍कोर 13-13 की बराबरी पर ला दिया।

-इसके बाद 16-14 और फिर 19-17 की बढ़त बना ली।

-यह गेम अंतिम क्षण तक संघर्षपूर्ण रहा और आखिरकार चीनी शटलर लीं डैन ने 28 मिनट में इसे 21-18 से अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News