किडनैपिंग केस में MLA अमनमणि के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया एनबीडब्ल्यू
एडीजे अशोकेश्वर कुमार रवि ने अपहरण के एक आपराधिक मामले में मुल्जिम अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है।
लखनऊ: एडीजे अशोकेश्वर कुमार रवि ने अपहरण के एक आपराधिक मामले में मुल्जिम अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है। अमनमणि नौतनवा से निर्दलीय विधायक हैं।
अपहरण का यह मामला राजधानी के गौतमपल्ली थाने से संबधित है। 06 अगस्त, 2014 को इसकी एफआईआर गोरखपुर के ठेकेदार ऋषि कुमार पांडेय ने दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें .... अमनमणि की हाईकोर्ट से हुई जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी सारा की मां
जिसमें अमनमणि और उसके साथियों पर अपहरण करके फिरौती मांगने और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया था। विवेचना के बाद पुलिस ने मुल्जिम अमनमणि और संदीप त्रिपाठी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
सरकारी वकील अभय त्रिपाठी के मुताबिक मंगलवार को मुल्जिमों पर आरोप तय होना था। कोर्ट में मुल्जिम संदीप हाजिर था लेकिन अमनमणि उपस्थित नहीं हुए।
यह भी पढ़ें .... योगी के मंच पर दिखे अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी
लिहाजा आरोप तय नहीं हो सका। कोर्ट का कहना था कि मामले को लंबित करने के इरादे से मुल्जिम हाजिर नहीं हो रहे हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।